देहरादून- जब ढोल बजता है तो कई लोग नाचने लगते हैं, ये चुटकी है जो राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के चर्चित और पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा के चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर ली। दरअसल किच्छा विधानसभा क्षेत्र से 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा भी उतरने की सोच रहे हैं। खबर है कि किच्छा क्षेत्र में राकेश शर्मा लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और जगह-जगह उन्होंने ्अपने बैनर पोस्टर भी टांगे हुए हैं। हालांकि भाजपा से नजदीकियां बढ़ा रहे राकेश शर्मा ने अभी अपने पत्तों का खुलासा नहीं किया है कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेगे। मगर इरादा पक्का है कि चुनावी जंग लड़नी है। इसी पर राज्य के सीएम हरीश रावत ने कहा कि जब ढोल बजता तो कई लोग नाचने लगते हैं देवता किस पर है ये तो जनता तय करती है।