Entertainment : ड्रग्स मामला : रिया ने लिया सारा अली खान और रकुल प्रीत समेत 25 बड़े स्टार्स के नाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ड्रग्स मामला : रिया ने लिया सारा अली खान और रकुल प्रीत समेत 25 बड़े स्टार्स के नाम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
#SushantTruthNow

#SushantTruthNow

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने रिया समेत उनके भाई, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा़ समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया जो की जेल में है। कोर्ट ने सभी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे साफ था कि ड्रग्स की ये आंच बॉलीवुड के कई बड़े चेहरों तक भी पहुंचेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिया ने एनसीबी के सामने करीब 25 स्टार्स का नाम लिया है जो सुशांत की पार्टी में रेगुलर आया करते थे और ड्रग्स लिया करते थे। साथ ही वो खुद भी ड्रग्स पार्टिज़ होस्ट करते हैं। जिनमें कुछ ए लिस्टर स्टार्स भी शामिल हैं। अब उन 25 नामों में से तीन नामों का खुलासा हो गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, उन तीन नामों में से एक नाम सारा अली खान का भी है।

एनसीबी के सामने रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में सारा अली खान के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और डिज़ाइनर सिमोन खंबाटा का भी नाम लिया है जिससे बॉलीवुड में खलबली मच गई है।रिया ने एनसीबी को बताया है कि 80 प्रतिशत बॉलीवुड स्टार्स ड्रग्स लेते हैं। वहीं एनसीबी अब इन सभी के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है। हांलाकि इनतक पहुंचने से पहले एनसीबी इन सभी के खिलाफ मजबूत सबूत इक्ट्ठा करेगी और फिर उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Share This Article