Champawat : उत्तराखंड में कोरोना के कहर के बीच बढ़ता जा रहा नशे का कारोबार, दो स्मैकर दबोचे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कोरोना के कहर के बीच बढ़ता जा रहा नशे का कारोबार, दो स्मैकर दबोचे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathटनकपुर। नशे का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा हैl लॉक डाउन के दौरान भी नशे के कारोबारी अपनी नाकाम हरकतों को अंजाम देने में लगे हुए है l वही पुलिस भी नशे का काला कारोबार करने वालो को बख्शने के मूड में नही हैl जिसका परिणाम है कि नशे के सौदागर लगातार पुलिस की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं l कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 04.10 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के आदेश व पुलिस उपाधीक्षक वी सी पंत  के निर्देशन में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर काफी मुस्तैद है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस टीम ने ज्ञान खेड़ा  के शिव मंदिर वाली गली से मोहम्मद कमर उर्फ बंती पुत्र मोहम्मद अहमद उम्र 34 वर्ष निवासी लाल इमली पड़ाव वार्ड नंबर चार टनकपुर के कब्जे से 2.0 ग्राम तथा सूरज गोस्वामी पुत्र देव सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 थाना टनकपुर के कब्जे से 2.10 ग्राम ( कुल 04.10 ग्राम) स्मैक बरामद की और दोनों को गिरफ्तार किया गया।

दोनों के खिलाफ धारा 8/21/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस टीम में एसएसआई योगेश दत्त, एसआई मनोज कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, हरीश बिष्ट व शाकिर अली शामिल थे। दोनो ही आरोपियो को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया l कोतवाली पुलिस का दावा है कि अपराधियों को किसी भी कीमत में बख्शा नही जायेगा l

Share This Article