Champawathighlight

नेपाल से उत्तराखंड पहुंच रही नशे की डोज, तस्कर महिलाओं को बना रहे “ड्रग्स कैरियर”

khabar ukटनकपुर: एसएसबी और पुलिस ने नेपाली महिला स्मगलर को नेपाल बार्डर से गिराफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस और एसएसबी ने 40 लाख की अफीम बरामद की है। नेपाली महिला के पास से 2 किलो अफीम बरामद की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपये बताई गई है। पूछताछ में महिला ने कैरियर होने की बात कही है। उसने बताई कि उसको 10 हजार रुपये में अफीम को बनबसा तक पहुंचाने का काम दिया गया था।

एसएसबी की बनबसा बीओपी के इंचार्ज आनंद सिंह भंडारी और बनबसा थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चैहान ने बताया कि भारत-नेपाल मार्ग पर बार्डर पिलर नंबर 7 के पास एक महिला की चेकिंग की गई। एक बाइक पर महिला सवार थी, जो पुलिस और आईअीबीपी को देखकर पैदल जानेन लगी। उसे रोककर तलाशी ली तो कमर पर बंधी दो किलो अफीम बरामद की गई।

कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से ड्रग्स तस्करी के मामले काफी बढ़ गए हैं। केवल उत्तराखंड ही नहीं। बल्कि नेपाल बार्डर से लगे कुछ इलाकों में पिछले दिनों बड़ी मात्रा में अफीम पकड़ी जा चुकी है। नेपाल अफीम को बड़ा केंद्र है। ड्रग्स तस्कर पिछले कुछ दिनों से ज्यादा सक्रिय नजर आ रही हैं। उसको देखते हुए पुलिस ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। एसएसबी के साथ चलाए जा रहे अभियान को काफी सफलता भी मिल रही है।

Back to top button