highlightUttarakhand

बगैर टैक्स चुकाए गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, परिवहन विभाग करने जा रहा है बड़ी कार्रवाई

बगैर टैक्स चुकाए गाड़ी चलाने वालों पर परिवहन विभाग बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। देहरादून संभाग की सड़कों पर बगैर टैक्स चुकाए दौड़ रहे वाहनों के स्वामियों को विभाग डिफॉल्डर घोषित करेगा। इसके बाद वाहन की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून में बगैर टैक्स चुकाए गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान

अगर आप भी बगैर टैक्स चुकाए गाड़ी चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं। देहरादून संभाग की सड़कों पर बगैर टैक्स चुकाए गाड़ी चलाने वालों पर परिवहन विभाग बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है।

परिवहन विभाग ऐसे वाहन स्वामियों को जिन्होंने टैक्स नहीं भरा है उन्हें डिफॉल्डर घोषित करेगा। इसके साथ ही विभाग ऐसे वाहन स्वामियों के वाहन की कुर्की भी करेगा। आपको बता दें कि परिवहन विभाग का 50 करोड़ रुपये का टैक्स वाहन स्वामियों पर बकाया है।

विभाग ने आरसी जारी कर टैक्स वसूली की बनाई है योजना

टैक्स वसूली को परिवहन विभाग लगातार नोटिस भेज रहा है। लेकिन लगातार नोटिस भेजे जाने के बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके बाद विभाग ने अब आरसी जारी कर टैक्स वसूली करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही विभाग ने ऐसे वाहन संचालकों को डिफाल्टर घोषित किया है।

कई बकायेदारों के दिए गए पते ही निकले गलत

बकायेदारों को नोटिस भेजने पर पता चला कि कई बकायेदारों के दिए गए पते ही गलत हैं। वाहन स्वामी उक्त पते पर रहते ही नहीं हैं। इस वजह से वाहनों का बकाया टैक्स वसूल नहीं किया जा पा रहा है। सभी टैक्स बकायेदारों की आरसी जारी करने के आरटीओ सुनील शर्मा ने आदेश जारी किए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button