Almorahighlight

सवारियों की जान जोखिम में डालकर नशे में टैक्सी दौड़ा रहा था ड्राइवर, पुलिस ने सिखाया सबक

शराब के नशे में टैक्सी चालक को कार दौड़ना भारी पड़ गया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

शराब के नशे में वाहन चला रहा था ड्राइवर

बता दें अल्मोड़ा पुलिस भतरौजखान में सघन चेकिंग अभियान चलाये हुए थी. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाकर अपने साथ-साथ कार में बैठे पांच सवारियों की जान को खतरे में डालने वाले चालक को रोका.

चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने जब ड्राइवर से ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा तो पता चला कि चालक बिना डीएल के वाहन दौड़ा रहा था. पुलिस ने चालक कृपाल सिंह का मेडिकल कराकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

सांवरियों को दूसरे वाहन से किया रवाना

पुलिस ने चालक की स्विफ्ट डिजायर कर को सीज कर चौकी में खड़ा करवा दिया है. बता दें कार में बैठी पांच सवारियों को पुलिस ने अन्य वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया. इसके साथ ही आपनजनमानस से अपील कर कहा कि कभी भी आपको कोई चालक नशे में वाहन चलाते हुए दिखाई दे तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button