देहरादून। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 29 जनवरी को देहरादून आ सकते हैं। उनके दौरे की प्राथमिक सूचना आने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति दो से तीन दिन तक दून में रहेंगे। राष्ट्रपति के राजपुर रोड स्थित आवास ‘आशियाना’ में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। हैलीपैड बनाने का काम तेज कर दिया गया है। राष्ट्रपति सीधे हेलीकॉप्टर से आशियाना में ही उतरेंगे। इसके अलावा वे मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में भी जा सकते हैं। हालांकि अभी राष्ट्रपति के दौरे की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि तैयारियों के लिए प्रशासन की ओर से संबंधित विभागों से बात की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति गत वर्ष सितंबर में तीन दिन के प्रवास पर देहरादून आए थे।