प्रदेश सरकार ने गैरसैंण के भराड़ीसैंण में ई-विधानसभा बनाने की दिशा में जहां कदम बढ़ा दिए हैं तो वहीं त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण ई-विधानसभा का सपना साकार करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबिल (ओएफसी) बिछाई जाने की अनुमति भी प्रदान कर दी है। इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सरकार ने गैरसैंण को ई-विधानसभा बनाने का सपना देखा है और वह जरुर साकार होगा। सीएम ने कहा कि इसके लिए 27 करोड़ रुपये की लागत से ऑप्टिकल फाइबर केबिल बिछाई जाएंगी। जिससे ई-विधानसभा के संचालन को अासान किया जा सकता है।
आपको बता दें कि गैरसैंण में फोन और इंटरनेट सेवा बाधित रहने से ऑनलाइन कामकाज ठप रहता है जिससे कई समस्याएं आती है। वहीं सरकार ने गैरसैंण में ओएफसी बिछाने की ओर कदम बढाया था जो की रंग लाया । ओएफसी बिछने के बाद बार बार इंटरनेट बंद होने समस्या दूर होगी और इंटरनेट भी काम करेगा जिससे विधानसभा में किसी काम में रुकावट नहीं आए और इससे कागजो की खपत भी कम होगी।