DehradunBig News

उत्तराखंड के गांवों में दस्तक देगा ‘समाज कल्याण रथ’, मौके पर ही सुलझेंगी जनता की समस्याएं

गरीबों और वंचितों की समस्याओं को सुलझाने के लिए धामी सरकार ने‘समाज कल्याण रथ’ को रवाना किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से डॉ. भीमराव आम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर रथ को हरी झंडी दिखाई।

सीएम ने दिखाई बहुउद्देशीय शिविर रथ को हरी झंडी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह रथ 125 दिनों तक राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 240 बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से गरीब, जरूरतमंद और वंचित वर्ग के लोगों तक केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगा।

dehradun news

ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर की समस्याओं का किया जाए निस्तारण

सीएम ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। सीएम ने सभी डीएम को निर्देशित किया कि शिविरों में जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सभी लाभार्थी योजनाओं और सेवाओं का त्वरित निस्तारण किया जाए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button