नैनीताल में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को एक एप डाउनलोड करवाकर ठग लिया। ठगों ने व्यक्ति के खाते से एक लाख रूपए उड़ा लिए।
एक एप किया डाउनलोड और खाते से उड़ गए एक लाख रूपए
नैनीताल के ग्राम नंदनपुर निवासी मनोज जोशी साइबर ठगों की ठगी का शिकार बन गए। मिली जानकारी के मुताबिक उनके फोन पर मैसेज आया कि उन्हें क्रेडिट कार्ड से 809 रुपये जमा करने हैं जबकि उन्होंने क्रेडिट कार्ड से कुछ नहीं खरीदा था।
जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी बैंक से मांगने के लिए गूगल में दिए फोन नंबरों पर फोन कर दिया। जिसके बाद उन्हें जोहो एप डाउनलोड करने को कहा और उनके खाते से एक लाख कट गए।
ठगों ने ऐसे बनाया शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक म नंदनपुर निवासी मनोज जोशी ने गल में दिए फोन नंबरों पर संपर्क किया तो उन्हें फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि जोहो एप डाउनलोड करें। जैसे ही उन्होंने एप डाउनलोड किया और बैंक की डिटेल डाली और ओटीपी मांग ली।
मैसेज एक हजार का लेकिन कट गए एक लाख रूपए
ओटीपी देने के बाद उन्हें एक हजार रुपये कटने का मैसेज आया। लेकिन जब उन्होंने बैलेंस चेक किया तो खाते से एक लाख रूपए कट गए थे। जिसके बाद उन्होंने पुलि तो इस बारे में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।