देहारदून- धीरे-धीरे यूकेडी की चुप्पी टूट रही है। यूकेडी के संरक्षक काशी सिंह एेरी ने सूबे की त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है। यूकेडी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में ऐरी ने कहा सूबे में डबल इंजन की सरकार सिर्फ नाम की सरकार है।
राज्य का निर्माण जिस अवधारणा के साथ हुआ था उस कसौटी पर अब तक सरकार खरी नहीं उतर पाई है। न सूबे में विकास दिखता है और न स्थानीय युवाओं के हाथों में रोजगार है। उपनल वाले हों या सविंदा कर्मी सबका शोषण जारी है। किसी के लिए डबल इंजन की सरकार के पास पक्का रोजगार नहीं है।