Big News : दून निवासी कृपया दें ध्यान, एक महीने तक ट्रैफिक जाम के कारण रह सकते हैं परेशान, यहां पढ़ें पूरा प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दून निवासी कृपया दें ध्यान, एक महीने तक ट्रैफिक जाम के कारण रह सकते हैं परेशान, यहां पढ़ें पूरा प्लान

Yogita Bisht
3 Min Read
dehradun isbt road trafic

राजधानी दून में आने वाले 15 दिन से लेकर एक महीने तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। निरंजनपुर की ओर से आईएसबीटी को जाने वाली सर्विस रोड बंद रहेगी। परेशानियों से बचने के लिए घर से निकलने स पहले ही पढ़ लें पूरी जानकारी।

दून निवासी दें ध्यान, वरना रास्ते में मिल सकता है ट्रैफिक जाम

15 दिन आईएसबीटी में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। निरंजनपुर की ओर से आईएसबीटी को जाने वाली सर्विस रोड 15 दिनों तक बंद रहेगी। इसके बाद दूसरी तरफ से भी सर्विस रोड को बंद किया जाएगा।

इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। निरंजनपुर से हरिद्वार रोड की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को फ्लाईओवर के ऊपर से एमडीडीए ऑफिस से यू टर्न लेकरर दूसरी तरफ के सर्विस रोड के जरिए हरिद्वार रोड के लिए भेजा जाएगा।

ISBT की सड़कों की मरम्मत के चलते लिया गया फैसला

आईएसबीटी की सड़कों की हालत बेहद ही खराब है। सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे हो रखे हैं। सड़क की मरम्मत करने के लिए कुछ दिनों तक इसे बंद रखा जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला की ओर से सर्विस रोड की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। इसके पहले चरण में निरंजनपुर की ओर से आईएसबीटी की ओर जाने वाली करीब 610 मीटर सर्विस रोड को ठीक करने काम किया जा रहा है।

आधुनिक तकनीक थिन व्हाइट टॉपिंग से बनाई जा रही रोड

आपको बता दें कि इस रोड का निर्माण आधुनिक तकनीक थिन व्हाइट टॉपिंग से किया जा रहा है। तीन दिन में इसको बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। लेकिन आने वाले 15 दिनों तक इस रोड से ट्रैफिक को नहीं गुजारा जाएगा। तब तक के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।

इसके पूरा होने के बाद दूसरी तरफ से भी सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके लिए भी ट्रैफिक बंद रखा जाएगा। दूसरी तरफ से सर्विस रोड के निर्माण के दौरान ट्रैफिक को फ्लाईओवर से होकर गुजारा जाएगा। तो कुल मिलाकर अगले एक महीने तक लोगों को आईएशबीटी पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।