साइबर अपराध के मामले में बेंगाबाद (गिरिडीह, झारखंड) पहुंची देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बेंगाबाद, चपुआडीह से शुक्रवार की रात कल्लू ठाकुर नामक अपराधी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर रविवार को उसी गांव के सूरज मंडल के घर में छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार हो गया। उसके घर से नकदी तथा लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व बैंक संबंधी कागजात पुलिस ने बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी में दो लाख आठ हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी, चेन, लॉकेट, लक्ष्मी-गणोश का सिक्का, चांदी के बिस्कुट, सूरत शहर के हरि विस्पत मंडल के नाम भरा चेक, 11 ब्लैंक चेक, एसबीआइ का एक डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं। देहरादून पुलिस ने बताया कि फर्जी निकासी से संबंधित सात अलग-अलग मामले वहां के थाने में दर्ज किए गए हैं, जिसमें 12 लाख से अधिक रुपये की फर्जी निकासी की गई है। मामले को लेकर बैंक एकाउंट खंगालते हुए पुलिस चपुआडीह तक पहुंची।