Dehradunhighlight

दून पुलिस और PNB ने किया दो बच्चों का भविष्य उज्जवल, मृतक सिपाही के पति को सौंपा 30 लाख का चेक

dig arun mohan joshi

देहरादून : पीएनबी बैंक और पुलिस की मदद से दो बच्चों का भविष्य उज्जवल हो गया है। जरा गौर कीजिएगा कि थाना डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत 18 मई 2020 को लालतप्पड के पास रायपुर थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल सोनिया निवासी पुलिस कॉलोनी रायपुर, देहरादून की सडक दुर्घटना में मौत हो गयी थी। महिला सिपाही स्कूटी में सवार थीं और सड़क हादसे में लहूलुहान हो गई थीं। सिर पर उनकी गहरी चोट आई थी और मौके पर ही मौत हो गई थी। सिपाही अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाते निभाते दुनिया छोड़ कर चली गई लेकिन अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल कर गई। दरअसल मृतक महिला कॉन्स्टेबल का सैलरी एकाउण्ट पजांब नेशनल बैंक में था, जो पीएनबी द्वारा पुलिस कर्मियों के लिये चलायी गयी जीवन रक्षक योजना से कवर था। योजना के तहत दुर्घटना में मौत होने की दशा में आज पीएनबी बैंक के अधिकारियों ने डीआईजी द्वारा महिला कॉन्स्टेबल के पति रजनीश को 30 लाख का चेक सौंपा।

इस दौरान डीआईजी और देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने महिला कॉन्स्टेबल के पति को कहा गया है कि इन रुपयों का इस्तेमाल दोनों बच्चों के लिए कोई पॉलिसी या फिर एफडी फिक्स कराने में करे जिससे भविष्य में यह रुपए बच्चों के काम आ सके।

Back to top button