हालत यह है कि अब तक आईसीयू से बेड हटाये जा रहे हैं। आईसीयू में अंडग्राउंड पाइप लाइन के लीकेज होने से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आईसीयू से इसके चलते दो बेड तक हटाने पड़े हैं।
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अस्पताल प्रशासन एक समस्या को दूर करता है, तो दूसरी मुसीबत खड़ी हो जाती है। इस बार मामला पुरानी बिल्डिंग में स्थित अस्पताल के आइसीयू से जुड़ा है। जहां लगातार पानी का रिसाव हो रहा है।