देहरादून: दून अस्पताल मेडिकल कॉलेज क्या बना तैनात मुलाजिमों को लगता है कि सरकार का फैसला उनके लिये जी का जंजाल बन गया है। आलम ये है कि अस्पताल मे तैनात पीएमएस डॉक्टर, नर्सो, फार्मासिस्टों, तकनीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पगार वक्त पर नही मिल पा रही है। इनता ही नही कि अस्पताल के मुलाजिम परेशान हों दून मेडिकल कॉलेज के अधीन संविदा डॉक्टरों को भी पिछले चार महीने से वेतन के लाले पड़े हुये हैं। पगार वक्त पर न मिलने से क्षुब्ध दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने शुक्रवार के दिन सुबह दो घंटे कार्य बहिष्कार भी किया। कार्य बहिष्कार के फैसले से ऑपरेशन समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं ठप्प हो गई थी । तब कर्मचारियों ने चेतावनी दी थी कि जल्द वेतन न मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा। तब उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार जल्द ही कोई फैसला लेगी। हालांकि अस्पताल प्रशासन की माने तो शासन को इस दिक्कत से अवगत करा दिया है। आगे फैसला शासन को करना है। वैसे खबर है कि मंगलवार तक कर्मचारियों को वेतन मिल सकता है। हालांकि मिलेगा या नही ये तो आने वाला वक्त बतायेगा फिलहाल कर्मचारी मंगलवार की बाट जोह रहे हैं और आगे की रणनीति बना रहे हैं। दाम,काम या आंदोलन ।
दून अस्पताल- मंगलवार को मिल सकती है कर्मचारियों को पगार

Leave a comment
Leave a comment