रविवार शाम को रायपुर क्षेत्र निवासी अनिल नौटियाल की पत्नी रिंकी ने सीएचसी में दिन में करीब ढाई बजे बेटे को जन्म दिया। रायपुर सीएचसी के चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने नवजात को बिना देखे ही रेफर कर दिया। अनिल नौटियाल उसे लेकर दून महिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन, यहां कोई चाइल्ड स्पेशलिस्ट ही मौजूद नहीं था।
कुछ देर बाद एक जूनियर डॉक्टर वहां पहुंचा। चाइल्ड स्पेशलिस्ट को फोन किया। अनिल का आरोप है कि डॉक्टर ने फोन पर ही कह दिया कि ‘अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं है, आप अपने बच्चे को कहीं और ले जाएं’। अनिल ने थोड़ा सवाल किया तो डॉ. कालरा फोन पर ही कहने लगे कि वेंटिलेटर क्यों नहीं है, डीजी से पूछो।