Big NewsDehradun

स्वच्छता सर्वेक्षण में दून फिस्सडी, हासिल किया 68 वां स्थान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार देहरादून को 68 वां स्थान मिला है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में 68 वें स्थान पर रहा दून

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जिसमें देहरादून फिस्सडी साबित हुआ है। दून ने सर्वेक्षण में 68 वां स्थान हासिल किया है। बता दें कि साल 2022 में देहरादून 69 वें पायदान पर रहा था। इस बार दून एक ही कदम आगे बढ़ पाया है। साल 2021 में देहरादून 82 वें नंबर पर था। जबकि देहरादून ने साल 2017 में 316 वां, साल 2018 में 257 वां और साल 2019 में 384 वां स्थान हासिल किया था। 

टॉप 50 में भी जगह नहीं बना पाया दून

बता दें कि पिछले साल स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के नतीजे आने के बाद महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा था कि अगले साल दून को टॉप 50 में शामिल कराना उनका लक्ष्य है। लेकिन टॉप 50 तो दूर देहरादून उसके आस-पास तक भी नहीं पहुंच पाया। दून अपनी रैकिंग में बिल्कुल भी सुधार नहीं कर पाया और इसी के साथ नगर निगम के सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।

इंदौर के सिर सातवीं बार सजा ताज

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पहला स्थान इंदौर ने हासिल किया है। सातवीं बार भी इंदौर के सिर ही सबसे स्वच्छ शहर होने का ताज सजा है। इस बार इंदौर के साथ-साथ गुजरात के सूरत को भी पहला स्थान मिला है। भोपाल को इस बार भी क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का अवॉर्ड मिला है। राज्य की श्रेणी में महाराष्ट्र को स्वच्छता का फर्स्ट प्राइज मिला है।

ये रहा प्रदेश के अन्य शहरों का हाल

  1. हरिद्वार-176

2. रुड़की-180

3. हल्द्वानी-211

4. ऋषिकेश-304

5. कोटद्वार-348

6. रुद्रपुर-417

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button