देहरादून। भैया दूज के दिन भाई अपनी बहनों से मिलने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं। इसी के चलते उत्तराखंड परिवहन विभाग ने लोकल और एनसीआर में 20-20 प्रतिशत बसे अतिरिक्त लगाई हैं। परिवहन विभाग के एमडी बृजेश संत ने जानकारी देते हुए कहा कि भाई दूज के दिन काफी लोगों को अपनी बहनों से मिलने के लिए इधर से उधर जाना होता है। कुछ लोग वाहन न मिलने के चलते नहीं जा पाते हैं, इसके लिए परिवहन विभाग ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए यह अतिरिक्त व्यवस्था की है।
भैया दूज के लिए परिवहन विभाग ने भी कसी कमर
![भैया दूज के लिए परिवहन विभाग ने भी कसी कमर UTTARAKHAND PARIVAHAN](https://khabaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2016/11/03_08_2016-3roadwaysdoon.jpg)