हरीश रावत की पोस्ट
वहीं इस पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला किया है. फेसबुक पोस्ट के जरिए हरीश रावत ने लिखा कि ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम की भव्यता से ज्यादा, मुझे मोदी जी के हिन्दी भाषण ने प्रभावित किया। ये पहला अवसर है, जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से बिना कहे इस तथ्य को स्वीकारा है कि, अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय मूल के लोग असरदार तत्व हैं। देखते हैं, बीजा नियमों और निर्यात के मामले में ट्रम्प, भारत को कितना मानते हैं। कहीं वे कुशल व्यापारी के तरीके से केवल मुस्कराकर और थपकी देकर के हाउडी मोदी को न निपटा दें।