International News

पोलैंड के नए प्रधानमंत्री होंगे डोनाल्ड टस्क, संसद ने किया नाम फाइनल

पोलैंड के अगले प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क होंगे। पोलैंड की संसद ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है । सोमवार को संसद में विश्वास मत हारने के बाद हुए मतदान के दौरान टस्क के पक्ष में 248 वोट पड़े, जबकि 201 सांसदों ने उनके विरोध में वोट दिया। बता दें कि पोलैंड में 15 अक्टूबर को हुए आम चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन ने जीत हासिल की थी।

प्रधानमंत्री चुने जाने पर टस्क का संबोधन

वहीं सदन का नेता चुने जाने पर उत्साहित टस्क ने अपने संबोधन में कहा, मैं पोलिश लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होनें कहा, धन्यवाद पोलैंड, यह एक महान दिन है, मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए जो इतने लंबे समय वर्षों तक गहराई से विश्वास करते रहे कि यह अभी भी बेहतर होगा, कि हम अंधेरे को दूर भंगाएंगे, बुराई को दूर भगाएंगे।

Back to top button