Big News : डॉलर के मुकाबले रुपया ऐतिहासिक गिरावट पर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डॉलर के मुकाबले रुपया ऐतिहासिक गिरावट पर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
rupee_vs_dollar_

dollor to inrडॉलर के मुाबले रुपया का गिरना थम नहीं रहा है। बुधवार यानी आज भी रुपया एक नए निचले स्तर पर पहुंच गया है। मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82 के करीब पहुंच गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 81.90 पर आ गया है। सोमवार को रुपया 81.6525 के रिकॉर्ड निचले स्तर को छूने के बाद मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 81.53 पर बंद हुआ था।

आज 2010 के बाद पहली बार अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड 4% से ऊपर है। डॉलर इंडेक्स 114.68 की एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। ट्रेडर ने कहा, ‘डॉलर इंडेक्स और ट्रेजरी यील्ड को स्थिर किए बिना रुपये के लिए फ्लोर तय करना बेहद मुश्किल है। ट्रेडर्स के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक रुपये में गिरावट के कारण डॉलर की बिक्री कर रहा है और संभावना है कि केंद्रीय बैंक ऐसा करना जारी रखेगा।

Share This Article