Big NewsChamoli

भूकंप से डोली चमोली की धरती, दहशत में घर से बाहर निकले लोग

Breakinh uttarakhand newsचमोली : उत्तराखंड में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. बीते दिनों उत्तरकाशी और बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसके बाद बीती रात यानी की बुधवार को चमोली में भूकंप से धरती डोली. लोग दहशत में घरसे बाहर की ओर भागे.

बुधवार देर रात चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए. दहशत में आए लोग जान बचाने के लिए घर से बाहर की ओर भागे. जानकारी के मुताबिक रात करीब 2:22 मिनट पर चमोली भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीवत्रा 3.6 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र चमोली था। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भूकंप से कोई नुकसान की सूचना नहीं है आपको बता दें कि 2 अगस्त को नाचनी में रात 10.41 बजे भूकंप का हलका झटका महसूस किया गया था।

Back to top button