डोईवाला- (जावेद हुसैन)- आज एसडीएम पीजी कॉलेज डोईवाला के NSUI के छात्रों ने उत्तराखंड परिवहन विभाग का पुतला फूंका।
वहीं आज SDM पीजी कॉलेज डोईवाला के छात्र-छात्राओं सहित छात्र नेता सावन राठौर के नेतृत्व में कॉलेज गेट पर एकत्रित हुए औऱ वहां उत्तराखंड परिवहन विभाग की लापरवाही पर विभाग का पुतला जलाया।
सावन राठौर ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन विभाग की बसें महाविद्यालय के सामने रोके जाने के बावजूद भी नही रोकी जाती है जिससे दूर दराज से आने वाले छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। छात्र नेता विकास चौधरी ने बताया कि जब छात्र बस रोकने की कोशिश करते हैं तो बस चालक बस रोकने के बजाय बस की गति तीव्र कर देते हैं, जिस कारण छात्रों के सामने हादसा होने का भी डर बना रहता है। छात्रों द्वारा उत्तराखंड परिवहन विभाग को कई बार ज्ञापन देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे आक्रोशित छात्रों ने आज परिवहन विभाग का पुतला जलाया। छात्रों की मांग है कि शीघ्र परिवहन विभाग को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए।
पुतला दहन कार्यक्रम में छात्र नेता सावन राठौर, विक्रांत चौधरी, मेहरबान अली, दीक्षा शर्मा, प्रियंका, सतविंदर सिंह, शाहबाज अंसारी, आरती, सुभाष सेमवाल, आशीष, पवन रावत, अरविंद सोलंकी, आरिफ अली, तसव्वर हुसैन, निखिल चौहान, प्राची, इशिका, मोनिका रावत, निकिता थापा आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।