डोईवाला-(जावेद हुसैन)- जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर ओला टैक्सी के विरोध में उतरे सैकड़ों कार चालक, एयरपोर्ट पर नियमो के विपरीत संचालित की जा रही हैं ओला टैक्सी परिवहन विभाग की लापरवाही एयरपोर्ट कार चालकों और एयरपोर्ट प्रशासन दोनों पर भारी पड़ रही हैं। एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिनों से संचालित की जा रही ओला टैक्सी सर्विस को लेकर एयरपोर्ट टेक्सी संचालकों में रोष बढ़ता ही जा रहा है
एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संजय सिन्धवाल ने आरोप लगाया कि ओला को इंटरनेट या किसी एप द्वारा टैक्सी बुकिंग की अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन बिना अनुमति के ही एयरपोर्ट पर ओला ने अपनी सर्विष शुरू कर दी है। जिसकों लेकर एयरपोर्ट कार टैक्सी संचालकों व चालकों में भारी रोष है।
वहीं एयरपोर्ट टेक्सी सर्विष के संचालकों में रोस देख भाजपा नेता करन बोरा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने कार चालकों की समस्याएं सुनकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।