डोईवाला- (जावेद हुसैन)- लागातार 5 घण्टे हुई बारिश की वजह से डोईवाला के ग्रामीण इलाकों में बरसाती नालों का पानी लोगों के घरों में घुस गया। बेबस ग्रामीण घरों से पानी निकालने को मजबूर हैं, ग्रामीणों के साथ-साथ मवेशी भी गौशालाओं में पानी भरने की वजह से परेशान है।
मग व बाल्टियों की मदद से घरों में घुसे पानी निकाला बाहर
डोईवाला क्षेत्र के बुल्लावाला में सुबह 4 बजे से हुई तेज बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बुल्लावाला में कई लोगों के घर व गौशालाओं में पानी घुस गया। पानी घुसने की वजह से स्थानी ग्रामीणों को घर का सामान बचाने में मुश्किलों को सामना करना पड़ा। घरों के सभी सदस्यों ने मग व बाल्टियों की मदद से घरों में घुसे पानी को बाहर निकाला।
तेज बारिश की वजह से गन्ने की फसल को नुकसान हुआ
तेज बारिश की वजह से गन्ने की फसल को नुकसान हुआ. किसानों की गन्ने की फसल गिरने से खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों को आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ेगा। किसान रणजोध सिंह ने मांग की है कि बारिश की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा सरकार को शीघ्र देना चाहिये, ताकि किसानों व ग्रामीणों की छती की भरपाई हो सके।
यही बात जुबां से निकल रही है कि कैसे पढ़ेगा और आगे बढ़ेगा इंडिया
तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे बच्चों की पढ़ने की व्यवस्था विभाग और सरकार कर रही है. औऱ यही बात जुबां से निकल रही है कि कैसे पढ़ेगा और आगे बढ़ेगा इंडिया. छोटे बच्चे स्कूल जाना तो दूर घर में बाल्टी से पानी निकालने का काम कर रहे है क्योंकि जब स्कूलों को ये हालात हैं तो कैसे बच्चे पढ़ाई का सपना देखेंगे.
स्थानीय निवासी सीताराम का आरोप है कि पहले से बारिश की सूचना होने के बावजूद भी शासन-प्रशासन कितना मुस्तैद है इसका अंदाजा लोगों के घरों में घुसे पानी को देखकर लगाया जा सकता है और शासन-प्रशासन क्षेत्र का मुआयना करने तक कि जहमत तक नही उठाई।