कुछ समय पूर्व समाजसेवी अजय कुमार से राइका दुधली के समक्ष बच्चों की सड़क सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री से सड़क पर स्पीड ब्रेकर, कैट आईज रिफ्लेक्टर और आगे स्कूल है…कीक चेतावनी या साइन बोर्ड लगाने का अनुरोध किया था, जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने तत्काल शिकायत का संज्ञान लेकर लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए…जिसके पश्चात लोक निर्माण विभाग के अस्थाई खण्ड ऋषिकेष ने राइका दुधली के गेट पर दोनों तरफ साइन बोर्ड और केट आईज लगाई।
आज इस कार्य के पूरा होने पर ग्राम सभा दुधली के वासियों करुण कुमार,आशीष बिष्ट, गौतम कश्यप, व अभिभावकों के साथ साथ छात्र- छात्राओं ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।