डोईवाला : देहरादून के डोईवाला में एक पिता ने अपने हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर डाला. शुक्रवार को आरोपी की बेटी ने औऱ बीते दिन रविवार को आरोपी की पत्नी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिस पिता ने बच्चों पर लाठी से हमला किया था उस दिन दो बच्चों को मौत हो गई थी जिसके बाद तीसरे बच्ची औऱ पत्नी ने भी दम तोड़ दिया.
बच्ची समेत मां की चिता जलता देख वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई. हर कोई दरिंदे पिता के लिए दिल में नफरत लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलने की दुआ कर रहे थे.
तीनों मासूम बच्चों और मां की तस्वीर देख हर किसी की आंख नम है और दिल से एक ही बात निकल रही है कि आखिर मासूम बच्चों की औऱ पत्नी की क्या गलती थी जो की इतनी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. मासूम बच्चों ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उनका पिता ही उनको इतनी दर्दनाक मौत देगा. आरोपी ऐसा कैसा डिप्रेशन लिए था कि उसने अपने अपने ही खून को मौत दे दी.
तनाव के चलते की परिवार की हत्या
आपको बता दें कि नागल ज्वालापुर ग्रामसभा में 30 जुलाई को राम सिंह नामम व्यक्ति ने अपने तीनों मासूम बच्चों और पत्नी पर लाठी से वार कर उनकी जान लेने की कोशिश की थी औऱ इसके बाद खुद भी खुदकुशी की कोशिश की. आरोपी के दो बच्चों विनय और मुस्कान की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि शुक्रवार को भूमिका ने भी दम तोड़ दिया। पत्नी रीना की भी रविवार को मौत हो गई। डिप्रेशन के शिकार राम सिंह ने अपने पूरे परिवार को अपने हाथों से खत्म कर दिया. लेकिन ऐसा कैसा तनाव था कि एक पिता ने अपने ही मासूम बच्चों को लाठी से पीटकर मार डाला औऱ जिसके साथ जीने मरने की कसम खाई थी उस पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया. ऐसे दरिंदे पिता के लिए हर कोई कड़ी से कड़ी सजा मिलने की बात कह रहा है. पुलिस की जांच जारी है. पुलिस पतालगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जिससे डिप्रेशन में आकर व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार को तबाह कर दिया.