डोईवाला- (जावेद हुसैन)- डोईवाला मे कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की जिला कार्य समिति की एक बेठक का आयोजन किया गया, जिसमे नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए तेलीवाला निवासी गुलाम मुस्तफ़ा को नगर अध्यक्ष व झबरवाला निवासी जसवीर सिंह को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बैठक मे जुटे तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और कांग्रेस की मजबूती के लिये कार्य करने का संकल्प भी सभी नेताओं और पदाधिकारियों ने लिया।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी ने कहा की अब लोकसभा के चुनाव बहुत ज्यादा नजदीक है और हमें इस बार भाजपा को हराकर देश मे कांग्रेस की सरकार बनाकर लोगों को राहत देनी है।
बैठक में वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक, वार्ड 13 के सभासद गौरव मल्होत्रा, हाजी सादिक अली, नूर हसन, फुरकान अली, नसीम, राशिद, इमदाद हुसैन, हरविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह सोडी, इंद्रजीत सिंह लाडी, सोहन सिंह, मेहताब अली, नूर हसन आदि कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।