रुड़की – मेयर यशपाल राणा और भाजपा विधायक के बीच हुई मार-पीट ने कई रूप धर लिए हैं। मारपीट के बाद हुए सिविल अस्पताल रुड़की में मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले चिकित्सक का आरोप है कि उसे विधायक प्रतिनिधि धमका रहा है।
डाक्टर की माने तो उसे सप्लीमेंट्री रिपोर्ट ऐसी बनाने को कहा गया है जिससे मेयर यशपाल राणा की जमानत न हो सके। डाक्टर का आरोप है कि उसे तबादले की धमकी दी गई है।
इस बात से साबित हो गया है कि बेशक सत्ता का चेहरा और सेहरा बदला हो, चरित्र नहीं बदला। सत्ता का आज भी वहीं अंदाज है। जनप्रतिनिधि आज भी अधिकारियों को तबादले की लाठी से हांकने की कोशिश कर रहे हैं।
यानि सत्ता की हनक का सुरूर बरकरार है। आप भी देखिए वीडियो और सुनिए खौफजदा डॉक्टर की आपबीती-