highlightPauri Garhwal

नशे में धुत होकर इलाज करने का आरोपी डाक्टर सस्पेंड

suspendedपौड़ी के सतपुली राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में ड्यूटी के दौरान नशे में धुत होकर मरीज के तीमारदारों से 108 कर्मी से अभद्रता करने वाले डॉक्टर शिवकुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर चौबट्टाखाल के अंतर्गत सतपुली राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के एक डाक्टर शिवकुमार का नशे में धुत होकर अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा मचा।

इस वीडियो में डाक्टर ने न सिर्फ अभद्रता की बल्कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को लेकर भी अशोभनीय टिप्पणी की।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ महकमे ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और जांच कराई। जांच में पुष्टि होने के बाद अब डाक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Back to top button