दरअसल पिछले कुछ दिनों से शोभना रावत ने फेसबुक और अन्य सार्वजनिक मंचों पर डा. अलकनंदा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। शोभना रावत ने डा. अलकनंदा पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में मनमानी करने का आरोप लगाया था। यही नहीं, शोभना रावत ने इन आरोप प्रत्यारोप के दौर में डा. अलकनंदा के पति और राज्य के एडीजी अशोक कुमार को भी लपेट लिया है। शोभना रावत ने अशोक कुमार की धौंस का आरोप भी लगाया। वहीं अब डा. अलकनंदा ने शोभना रावत को सबक सिखाने का मन बना लिया है। डा. अलकनंदा ने वकील के माध्यम से शोभना रावत को नोटिस भेज दी है। शोभना रावत सार्वजनिक मंचों पर बिना शर्त मांग लें अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया जाएगा।
वहीं WIT को लेकर चल रहे इस विवाद में रोजाना नए खुलासे हो रहें हैं। सूत्रों की माने तो इस पूरे विवाद के पीछे शोभना रावत के पति की टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इंट्री कराने की कोशिशें हैं। इसके साथ ही दस करोड़ रुपए की ग्रांट को ठिकाने लगाने की कोशिश भी हो रही है। खबरें बताती हैं कि डा. अलकनंदा ने दस करोड़ रुपए को अनाप शनाप रूप से खर्च करने से मना कर दिया इसके बाद ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया।