देहरादून- उत्तराखंड में नये हथियार का लाइसेंस लेने वालों और पुराने लाइसेंसी शस्त्र धारकों के लिए काम की खबर है। लाइसेंसी शस्त्र धारकों को उत्तराखंड पुलिस दो दिन का विशेष प्रशिक्षण दिए जाने की तैयारी में है।
.ये इसलिए किया जा रहा है कि इस कवायद से जहां लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को शस्त्र का व्यवहारिक ज्ञान हासिल होगा, वहीं राज्य के राजस्व में इजाफा भी होगा।
क्योंकि प्रशिक्षण के बदले शस्त्र धारकों से फीस भी वसूली जाएगी। खबर है कि पुलिस मुख्यालय ने लाइसेंस धारकों को शस्त्र का प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है। स्वीकृति के बाद प्रत्येक जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पुलिस की तरफ से दिया जाएगा। प्रशिक्षण में शस्त्रों के नियमों और दुरुप्रयोग पर होने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि, अप्रैल माह में राज्य के लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस प्रशिक्षण दे सकती है।