https://www.abpganga.com/videos/harish-rawat-exclusive-talk-with-abp-ganga-on-bjp-government-5730
राज्य में त्रिवेंद्र सरकार के ढाई साल पूरे होने पर एभीपी ने पूर्व सीएम हरीश रावत से बातचीत की जिसमें हरीश रावत ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार किया…हरीश रावत ने कहा कि छात्राओं को तभी नंबर दिए जाते हैं जब वो कॉपी में कुछ लिखें…उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र रावत पर वार करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र रावत जी लगते तो गंभीर छात्र हैं लेकिन कॉपी में कुछ लिखते ही नहीं हैं. कुछ लोग उन्हें लिखने नहीं दे रहे हैं. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि जो हम उनके लिए छोड़ कर गए थे कि ताकी ये कुछ लिख पढ़ लेंगे आगे बढ़ेंगे तो उसकी पोटली बांधकर रख दी.
भाजपा को ढाई साल हमारे कामों की गठरी बांधने में लग गए : हरीश रावत
उन्होंने कहा कि भाजपा को ढाई साल हमारे कामों की गठरी बांधने में लग गए. साथ ही भ्रष्टाचार पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा की भाजपा आने के बाद भ्रष्टाचार औऱ बढ़ गया है अधिकारी इनके नाम पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. हरीश रावत ने कहा की सीएम को किसी ने गलत दिशा की ओर मोड़ दिया है उन्हें काम करना चाहिए.
जो सीएम रिस्क लेगा, जो काम करेगा, जो आगे आएगा…लोग उसे सराहेंगे : हरदा
इस दौरान पूर्व सीएम ने सीएम त्रिवेंद्र रावत पर काम न करने का आरोप लगाया औऱ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. पूर्व सीएम ने कहा कि जो सीएम रिस्क लेगा, जो काम करेगा, जो आगे आएगा…लोग उसे सराहेंगे.
चारधाम में सभी व्यवस्थाएं चौपट
हरदा ने कहा कि सीएम के पक्ष मे कोई नहीं होता बस उसका काम होता है. मैं अपनी तरफ से यही कहना चाहता हूं की सीएम बस काम करें…चारधाम व्यवस्थाओं पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि चारधाम में श्रद्धआलुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हरिद्वार हो या जसपुर या पहाड़ी क्षेत्र…सभी व्यवस्थाएं चौपट है.