रामनगर -कॉर्बेट नॅशनल पार्क में बाघों और दूसरे जंगली जानवरों की हिफाजत अब कुत्ते करेंगे। जी हां यकीन मानिए पार्क की सुरक्षा के लिए कार्बेट नेशनल को दो एक्सपर्ट डॉग मिले हैं। पार्क में जंगली जानवरों की हिफाजत के लिए डॉग स्क्वायड पार्क के सुरक्षा दस्ते में शामिल हो चुका है।
पार्क से जुड़े जंगलात के अधिकारियों की माने तो दोनो कुत्तों को सीमा सुरक्षा बल के विशेषज्ञों ने ग्वालियर में प्रशिक्षित किया है। बताया जा रहा है कि डॉग स्क्वायड में शामिल दोनो कुत्ते अपने काम में बेहद उस्ताद हैं। 10 महीने में सुरक्षा के लिए माहिर बने इन उस्तादों के बारे में बताया जा रहा है कि ये पांच किलोमीटर की दूरी से हजारों की भीड में भी संदिग्ध को पहचान लेते हैं।
माना जा रहा है कि इस डॉग स्क्वायड के आने से जहां पार्क की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी वहीं सुरक्षा में तैनात दस्ते को भी बड़ी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि क्रिसमस और नए साल का जश्न कई सैलानी कार्बेट पार्क में कुदरत के करीब जंगली जानवरों का दीदार कर मनाते हैं।
ऐसे में सैलानियों की भीड़ का फायदा उठा कर वन्य जीव तस्कर शिकारियों की निगाह पार्क के निरीह बेजुबान जानवरों की देह पर रहती है। बहरहाल डॉग स्क्वायड के सुरक्षा दस्ते में शामिल होने से कार्बेट प्रशासन में खुशी का माहौल है।