जी हां ऐसा ही कुछ हुआ उत्तराखंड, जागृति विहार, नत्थनपुर निवासी व्यक्ति अजय प्रकाश उनियाल के साथ…जिन्होंने बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर गूगल में सर्च कर लिया और उनके साथ 85 हजार रुपये की ठगी हो गई.
गूगल से मिला बैंक का फर्जी कस्टमर केयर नंबर
दरअसल हुआ यूं की नत्थनपुर निवासी एक युवक ने मदद के लिए गूगल से नंबर लेकर इंडियन ओवरसीज बैंक के कस्टमर केयर नंबर में फोन किया जो की फर्जी नंबर था. व्यक्ति से बैंक डिटेल और फोन की डिटेल लेकर खाते से 85 हजार रुपये ठग लिए. जिसकी शिकायत व्यक्ति ने नेहरू कॉलोनी थाने में की. इसकी जानकारी नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने भी दी है.
चमोली औऱ दून पुलिस की शेयर पोस्ट
कृपया गूगल से बैंक कस्टमर केअर, बैंकिंग हेल्पलाइन, ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए सर्च कर प्राप्त मोबाइल न- पर भरोसा न करे, अन्यथा आप साइबर अपराध का शिकार हो सकते है।
यदि आपको बैंकिंग या सोशल मीडिया के सम्बंध में किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो आप अपना प्रश्न हमारे फेसबुक पेज पर मैसेज कर सकते है। आपकी सहायता की जाएगी।