Highlight : उत्तराखंड : दिव्यांग की ऐसी दिवानगी देखी नहीं कहीं, सांसद ने माला पहनाकर गले लगाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : दिव्यांग की ऐसी दिवानगी देखी नहीं कहीं, सांसद ने माला पहनाकर गले लगाया

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

उधम सिंह नगर :- उत्तराखण्ड के किच्छा पहुंचे नवनियुक्त सांसद अजय भट्ट से मिलने दिव्यांग को सांसद ने माला पहनाकर गले लगा लिया। दिव्यांग सांसद के इस व्यवहार से खुश है।लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर भाजपा सांसद पहली बार जनता से मिलने किच्छा पहुंचे।

हजारों की संख्या में आम जनता, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों के बीच एक दिव्यांग समर्थक भी पहुंचा था। दिव्यांग युवक पहले तो काफी देर तक सांसद से मिलने के लिए घूमता रहा लेकिन कुछ समय बाद उसे सांसद अजय भट्ट से मिलने का मौका मिल गया। दिव्यांग देश के प्रधानमंत्री समेत स्थानीय सांसद का मुरीद है। दिव्यांग युवक की ये दीवानगी कैमरे में कैद हो गई। उसकी लगन को देखकर सांसद ने उन्हें अपने पास बुलवा लिया। जैसे ही दिव्यांग, सांसद के पास पहुंचा सांसद ने उसके गले में माला डालकर गले लगा लिया। दिव्यांग सांसद के इस प्रेम भरे व्यवहार से बेहद खुश हो गया।

Share This Article