लक्सर- नदी से सटे इलाके के कई ऐसे गांव जिनकी जमीन हर बरसात में बाढ़ की भेंट चढ़ रही है। जबकि जमीन राजस्व विभाग की है, या किसानों के पुश्तैनी खेत। हर साल बारिश में नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और नदी किसान को रूला कर रख देती है।
ऐसे में आने वाली बरसात में किसानों की खुशहाली बरकरार रहे इसके लिए जिलाधिकारी दीपक रावत ने लकसर से सटे खानपुर के कलसिया गांव के बाढग्रस्त इलाके का दौरा किया। इस दौरान रावत ने तटबंध पर किये गये सिचाई विभाग की समीक्षा भी की।
नदी की धारा और बने हुए टापूओं से बरसात में होने वाले खतरे की संभावना से निपटने के लिए जिलाधिकारी दीपक रावत ने सिंचाई विभाग के अफसरों को निर्देश दिए ताकि बरसात में गांव और उसके किसानों को कोई नुकसान न हो।
इस दौरान डीएम दीपक रावत के साथ लक्सर एसडीएम, तहसीलदार,लकसर सी.ओ समेत सहित महकमे के कई अफसर मौजूद रहे।