हरिद्वार- लक्सर में दिनदहाड़े ओवर ब्रिज पुरानी रेलवे फाटक के पास मंगलवार को दो दोस्तों में मात्र 50रुपये के मफलर को लेकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते एक दोस्त ने फलों की रैड़ी से चाकू उठा कर दूसरे दोस्त के पेट पर कई बार कर दिए थे लेकिन भीड़ मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही।
लोगों की भीड़ ने ना ही मृतक संजू भटनागर को बचाने की कोशिश की और ना ही पुलिस को इसकी सूचना दी बल्कि तमाशबीन बनकर लोग मौत का लाइव वीडियो बनाते नजर आए.अगर तमाशबीन भीड़ मानवता का परिचय देते हुए युवक को सही समय पर अस्पताल ले जाती तो शायद एक रोती बिलखती मां एक बार फिर अपने बेटे को हंसते बोलते देख पाती. जहां एक तरफ मानवता शर्मसार हुई वही लक्सर में दोस्ती के नाम को भी बट्टा लग गया है।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया दोनों युवक काफी वर्षों से गहरे दोस्त थे. घटना के दौरान दोनों युवकों ने नशीला पदार्थ का सेवन किया हुआ था. मात्र 50 के मफलर को लेकर विवाद हुआ जिसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से कई वार किए. जिसको पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर भिजवाया. हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां उसकी रास्ते में मौत हो गई.
पुलिस ने धर पकड़ कर आरोपी को दबोच लिया है जहां संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है