Big NewsNainital

हल्द्वानी हिंसा पर DM का बयान, प्लान बनाकर किया गया हमला

हल्द्वानी हिंसा पर जिलाधिकारी वंदना सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये हमला कोई अचानक हुआ हमला नहीं था। बल्कि पहले से प्लान बनाकर ये हमला किया गया था। उन्होंने कहा है कि एक पूरी प्लानिंग के साथ इस हिंसा को अंजाम दिया गया है।

पेट्रोल बम से उपद्रवियों ने किए हमले

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि उपद्रवियों ने अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान ना केवल उनका विरोध किया बल्कि उन पर पत्थरों से हमले किए। इसके बाद भी जब पुलिस और नगर निगम की टीम वापस नहीं लौटी तो उपद्रवियों ने उनपर पेट्रोल बम से हमला किया और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी और आगजनी होने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।

थाने में आग लगाने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

डीएम ने बताया कि थाने में आग लगाने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले फेंके और आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों ने पानी की बौछार शुरू की। उपद्रवियों से शांति बनाए रखने की अपील की। लेकिन इसके बाद हिंसा और ज्यादा तेज हो गई। जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

भीड़ ने पुलिस पर शुरू की थी फायरिंग

डीएम ने बताया कि मॉब में से कुछ लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मॉब को जब थाने से खदेड़ा गया तो फिर भीड़ ने गांधीनगर को घेर लिया और पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों को निशाना बनाने लगे। जिसके बाद पैरामिलिट्री फोर्सेस और पुलिस ने पुलिस ने शांति बनाने के लिए कार्रवाई की।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button