नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना चौहान ने बुधवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मोतीनगर में निर्माणाधीन उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने किया लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण
डीएम ने नेशनल हाईवे 109 का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ स्थानों पर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर समस्याएं सामने आई। जिसके समाधान को लिए उन्होंने नेशनल हाईवे डिपार्टमेंट और उप जिलाधिकारी को आपसी सामंजस्य बनाकर समाधान निकालने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश
डीएम वंदना चौहान ने गौलापार और नकैल को जोड़ने वाले पुल का भी निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि गौलापार और नकैल को जोड़ने के लिए पुल निर्माण का कार्य मई में शुरू हुआ था। मगर मानसून की वजह से कार्य में देरी हुई है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे दिए हैं।
जनसभा का आयोजन कर सुनी समस्या
जिलाधिकारी ने नकैल गांव में जनसभा का आयोजन किया। सभा में लोगों ने सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग और वन विभाग सहित लोक निर्माण विभाग से संबंधित मुद्दे उठाए।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों की ओर से कमियां भी सामने आई। जिस पर डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।