रूड़की – झबरेड़ा के सरकारी अस्पताल का उच्चीकरण जरूर होगा। इस बात का भंरोसा राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने झबरेड़ा की जनता को दिया। जबकि झबरेड़ा के निवासियों के लिए जी का जंजाल बन चुके टूटे-फूटे नाले की मरम्मत कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। झबरेड़ा के प्रचीन शिव मंदिर में धनतेरस के अवसर पर आयोजित सामूहिक यज्ञ में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस मौैके पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनांएं देते हुए कहा कि समृद्धि, खुशहाली व प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की कृपा सभी पर बनी रहे।