Big News : बड़ी खबर : विधायक को आई विशेषाधिकार की याद, DM ने कहा था आपकी याददाश्त कमजोर है! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : विधायक को आई विशेषाधिकार की याद, DM ने कहा था आपकी याददाश्त कमजोर है!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : पिछले दिनों ऊधमसिंह नगर जिले में किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला और डीएम नीरज ज्योती खैरवाल के बीच मंत्री मदन कौशिक के सामने किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दोरान डीएम ने विधायक को कहा था कि शायद आपको याद नहीं होगा। इसको लेकर विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि डीएम ने उनको भुलक्कड़ कहकर उनका अपमान किया है। इसके बाद उन्होंने मंत्री बैठक का भी बहिष्कार कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विधायक राजेश ने स्पीकर को एक प्रस्ताव भेजकर ऊधमसिंह नगर के डीएम पर इस विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है। विधायक राजेश शुक्ला ने डीएम ने खनन की रायल्टी खर्च होने पर एक सवाल पूछा। इस पर डीएम नीरज खैरवाल ने भरी मीटिंग में कहा कि विधायक जी आपकी याददाश्त कमजोर हो गई है।

शुक्ला ने इस मामले में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें बताया गया है कि एक लोकसेवक ने उनके जनप्रतिनिधि के विशेषाधिकार का हनन किया है। विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर के खिलाफ संविधान के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए।

Share This Article