हरिद्वार : दबंग आइएएस में गिने जाने वाले हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया…जिससे हड़कंप मच गया. दरअसल डीएम ने चार तहसील के एसडीएमों का वेतन रोक दिया.
दरअसल डीएम दीपक रावत ने जिले की चारों तहसीलों के प्रशासन की ओर से सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावितों को राहत राशि नहीं दिए जाने पर गंभीर रुख अपनाते हुए मामलों को गंभीरता से नहीं लेने पर चार तहसील के एसडीएमों का वेतन अगले आदेशों तक रोकने के आदेश दिए. जिसमें हरिद्वा, रुड़की, लक्सर और भगवानपुर के एसडीएम शामिल हैं.
जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों या घायल होने वाले लोगों को सड़क दुर्घटना राहत कोष के तहत राहत राशि मुहैया कराने का प्रावधान है। इस बारे में पहले भी कई बार आदेश दिए गए हैं। इस तरह के मामलों की समीक्षा करते हुए पाया गया कि जिले की हरिद्वार, रुड़की लक्सर और भगवानपुर तहसील प्रशासन की ओर से सड़क दुर्घटना के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित कई फाइलें लंबित पड़ी हैं। लिहाजा उन्होंने तहसील प्रशासन की लंबित फाइलों को देखते हुए चारों तहसील के एसडीएम का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए रोकने के आदेश दिए हैं।