Big News : अफसरों की मनमानी से खफा डीएम, सुधारने के लिए ढूंढा नायाब तरीका, अब यहां बिताएंगे रात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अफसरों की मनमानी से खफा डीएम, सुधारने के लिए ढूंढा नायाब तरीका, अब यहां बिताएंगे रात

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsरुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सीडीओ समेत 6 अधिकारियों पर गाज़ गिराई. दरअसल डीएम अफसरों की मनमानी से खफा हो गए और ऐसे अधिकारियों को सुधारने के लिए जिलाधिकारी ने एक नायाब तरीका ढूंढा जिससे गांव के लोगों से संवाद हो सकेगा औऱ साथ ही उनकी समस्या का समाधान भी हो सकेगा.

आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने तय किया है कि ऐसे अफसरों को दूरस्थ गांवों में भेजा जाएगा, जहां ये अधिकारी ग्रामीणों की समस्या सुनने के साथ ही विकास कार्यो का जायजा भी लेंगे और रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे। इसके तहत शनिवार को सीडीओ एसएस चौहान समेत छह अफसर गांवों मे रात बिताएंगे।

अक्सर बैठकों से रहते हैं गायब

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के अनुसार जिले में कई अधिकारी बिना बताए छुट्टी पर जा रहे हैं। और तो और अक्सर अहम बैठकों से गायब रहते हैं जिससे साफ पता चलता है कि अधिकारी जन समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। डीएम ने बताया कि नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी समेत आधा दर्जन अधिकारी नदारद थे। इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही शनिवार को इन अफसरों को दूरस्थ गांवों में भेजा जाएगा। इनमें मुख्य विकास अधिकारी के अलावा जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, मुख्य शिक्षाधिकारी अधिकारी सीएन काला, दुग्ध विकास अधिकारी विजया नेगी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई हरीश चन्द्र और मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा शामिल हैं।

डीएम बताया कि जिले में ऐसे गांवों की सूची तैयार की जा रही है जिनकी सड़क से दूरी कम से कम चार से पांच किलोमीटर हो। अफसरों को गांव की रिपोर्ट और फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराने होंगे। उन्होंने बताया कि इस पहल का मकसद अधिकारियों को दंडित करना नहीं, बल्कि उनकी परफार्मेस में सुधार लाना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दूरस्थ गांवों के भ्रमण से अफसर ज्यादा संवेदनशील भी होंगे।

Share This Article