highlightPauri Garhwal

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने गर्भवती महिला से कराया काम, DM ने किया तलब!

Breaking uttarakhand newsपौड़ी : पौड़ी में समाज कल्याण विभाग ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान गर्भवती महिला से काम लिए जाने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी ने मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी को तलब किया है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में लॉकडाउन के दौरान एक गर्भवती महिला कर्मचारी से कार्य लिया जा रहा है। जबकि शासन की ओर से निर्देश जारी है कि गर्भवती महिला, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की महिला कर्मचारी मां को कोरोना ड्यूटी मे छूट प्रदान की गई है।

बावजूद इसके जिलासमाज कल्याण विभाग मे एक गर्भवती महिला से कार्य लिया जा रहा है।  नमन चंदोला की शिकायत पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा को तलब किया। हालांकि जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने किसी भी गर्भवती महिला कर्मचारी से कार्य लिए जाने की बात से साफ मना किया।

अरोड़ा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के महिला छात्रावास की अधीक्षिका हरिद्वार से आने के बाद होम क्वारंटीन हो रही थीं। होम क्वारंटीन की अवधि पूर्ण करने के बाद वह ज्वाइनिंग देने कार्यालय आई थीं। उन्होंने बताया कि उक्त महिला कर्मचारी का चयन अन्य किसी विभाग में हो गया है। वह समाज कल्याण विभाग से इस्तीफा भी दे चुकी हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने ऐसी किसी भी महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाए जाने से इंकार किया।

Back to top button