highlightUdham Singh Nagar

ब्रेकिंग : जिला पंचायत उपाध्यक्ष की कुर्सी पर मंडराया खतरा, लगा बड़ा आरोप!

Breaking uttarakhand news

रुद्रपुर : दिनेशपुर के जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगे हैं। अगर आरोप सही पाए गए तो उनका निर्वाचन रद्द भी हो सकता है। त्रिनाथ विश्वास पर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर चुनाव लड़ने का आरोप है। कांग्रेस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य त्रिनाथ विश्वास ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर जिला पंचायत का चुनाव लड़ा है।

इस मामले में कांग्रेस नेता किशोर कुमार ने दस्तावेज प्रस्तुत कर फर्जी दस्तावेज लगाए जाने का दावा किया है। उनका आरोप है कि आरटीआई में जिला पंचायत सदस्य त्रिनाथ विश्वास की ओर से चुनाव के दौरान लगाए दस्तावेजों की सूचना मांगी थी। पंचायत सचिव की ओर से उनको एक पत्र भी जारी कर दिया गया है। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सूचना में मिली जानकारी में चुनाव के दौरान लगाए गए दस्तावेज फर्जी हैं। उन्होंने कहा त्रिनाथ विश्वास ने फर्जी दस्तावेज दाखिल कर चुनाव जीता है और जनता के साथ विश्वासघात किया है।

खटोला जिला पंचायत सीट से ही कांग्रेस नेता किशोर हालदार ने भी चुनाव लड़ा था, जिसके बाद उनके द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए प्रपत्र को लेकर त्रिनाथ विश्वास को कटघरे में खड़ा कर दिया है। आरोप है कि त्रिनाथ विश्वास ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव में अपनी दसवीं की मार्कशीट गलत दाखिल की है। त्रिनाथ विश्वास का कहना है कि उनपर गलत आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने अपने सभी दस्तावेज जांच के लिए दे दिए हैं।

Back to top button