देहरादून। विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही टिकट की दावेदारी को लेकर सियासी माहौल गर्मा गया है। टिकट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि टिकट बंटवारे में कोई जल्दबाज़ी नहीं की जाएगी। अजय भट्ट ने कहा कि टिकट बंटवारें को लेकर जल्द ही चुनाव समिति की बैठक बुलाई जाएगी और बैठक में इस पर विचार विर्मश होने के बाद पैनल केन्द्र को नाम भेजेगा और हाईकमान ही तय करेगा कि किसको टिकट मिलना चाहिए और किसको नहीं।