Big NewsDehradun

आरक्षण पर तकरार: सचिवालय से लेकर जिलों तक कामकाज ठप, प्रमोशन पर लगी रोक हटाने की मांग

breaking uttrakhand newsदेहरादून: प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सरकार ने अब तक लागू नहीं किया है। जिसको लेकर राज्य के कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर हैं। कर्मचारियों ने राजधानी देहरादून के सचिवालय से लेकर जिलों तक कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया है। प्रमोशन समाप्त करने की मांग को लेकर कर्मचारी परेड़ ग्राउंड में प्रदर्शन कर रहे हैं।

राज्य सचिवालय से लेकर राजधानी से लेकर जनपद मुख्यालयों में के सरकारी कार्यालय में आज कामकाज ठप हो गया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के छह दिन बाद भी प्रमोशन पर लगी रोक न हटाए जाने से नाराज जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने सामूहिक कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है।

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर कई कर्मचारी संघों और परिसंघों ने अपने स्तर पर कर्मचारियों से कार्य बहिष्कार कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के अनुसार,‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रदेश सरकार को तत्काल प्रमोशन से रोक हटा देनी चाहिए थी। लेकिन प्रमोशन में आरक्षण के मसले का राजनीतिकरण किया जा रहा है।

Back to top button