HaridwarBig News

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले धारदार हथियार, दर्जनों लोग घायल

रुड़की के माधोपुर गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस बीच दोनों पक्षों में बीच जमकर धारदार हथियार चले. जिसमें एक ही पक्ष के सात लोग घायल हो गए. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद

दरअसल माधोपुर गांव में तीन दिन पहले शादी थी. जिसमें डीजे पर गाने को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई थी. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह हंगामा शांत कराया था. आरोप है कि रविवार सुबह गुड्डू, अलसम, मुरसलीन, तालिब, गालिब, शाहबान शाहिद के घर पर पहुंच गए और धारदार हथियार से शाहिद और उसके साथियों पर हमला कर दिया. जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई.

दो युवकों की हालत गंभीर

हंगामे की सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया. फिलहाल हमले के सभी आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं. वहीं घायल सलमान, शहजाद, एजाज, साहिल और अय्यूब को गंभीर चोट लगी हैं. जिनका उपचार सिविल हॉस्पिटल रुड़की में चल रहा है. हालांकि शाहिद और अरशद की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल तनाव के देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button